नैनीताल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । तल्लीताल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को हटाए जाने के विरोध में जिला महिला कांग्रेस ने मंगलवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही महात्मा गांधी की पुरानी प्रतिमा को उसके मौलिक स्थान से हटाने और उसे निकटवर्ती गांधी मंदिर ग्राम ताकुला में स्थानांतरित किए जाने का विरोध किया। इस ऐतिहासिक धरोहर को उसके मूल स्थान पर ही सुरक्षित रखने की मांग की।
महिला कांग्रेस का कहना है कि 1970 के दशक में स्थापित यह प्रतिमा शांति, सद्भावना, सत्य, अहिंसा, समानता और सादगी की प्रतीक रही है। वर्षों से यह प्रतिमा नैनीताल में विभिन्न सत्याग्रह और अहिंसक विरोध प्रदर्शनों का केंद्र रही है। ज्ञापन में कहा कि ग्राम ताकुला जहां प्रतिमा को स्थानांतरित किए जाने की चर्चाएं हैं, वर्तमान में रख-रखाव की कमी के कारण बदहाल स्थिति में है। ऐसे में प्राचीन धरोहर को वहां भेजना न्याय संगत नहीं है।
महिला कांग्रेस ने जिलाधिकारी से मांग की है कि प्रतिमा को यहीं रहने दिया जाए और उसके रख-रखाव व विकास के लिए सार्थक कदम उठाए जाएं।
ज्ञापन देने वालों में जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष खष्टी बिष्ट, मुन्नी तिवारी, सपना बिष्ट, गायत्री सनवाल, सावित्री सनवाल, आशा भट्ट, उषा कन्नौजिया आदि थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी