Haryana

हिसार : हर क्षेत्र में क्रांति ला रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग

वेबिनार में भाग लेते अतिथिगण एवं प्रतिभागी।

कुलपति नरसी राम बिश्नोई ने की वेबिनार की सराहना, विद्यार्थियों के लिए बताया फायदेमंद

हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग’ पर वेबिनार आयोजित

हिसार, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में डेटावर्स क्लब द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया। ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग’ विषय पर केंद्रित इस वेबिनार का आयोजन ई-लनिंर्ग प्लेटफॉर्म स्किलफाइमे के सहयोग से किया गया। वेबिनार में विद्यार्थियों को उभरती हुई तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और बताया गया कि कैसे ये तकनीकें व्यवसाय की वृद्धि में अहम भूमिका निभाती हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को इस वेबिनार की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को उद्योग की नई तकनीकों के प्रति जागरूक बनाते हैं और उन्हें उभरते हुए अवसरों के लिए तैयार करते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग वर्तमान युग में हर क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं, और हमारे छात्रों को इनका ज्ञान होना अनिवार्य है।

वेबिनार के दौरान विशेषज्ञों के रूप में राज शेखर, निकिता, आयुष व कपिल ने अपने विचार साझा किए। क्लब की सचिव पूजा ने वेबिनार का संचालन किया। विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, डेटा एनालिटिक्स तथा नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के बीच के अंतर को स्पष्ट रूप से समझाया।

विशेषज्ञों ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वह तकनीक है जो कंप्यूटर को इंसानों की तरह सोचने और कार्य करने की क्षमता प्रदान करती है, जबकि मशीन लर्निंग के माध्यम से कंप्यूटर बिना विशेष निर्देशों के ही डेटा से सीखने की क्षमता प्राप्त करता है। इसके अलावा, विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि कैसे मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करके व्यवसायों के लिए भविष्यवाणी मॉडल तैयार किए जा सकते हैं।

वेबिनार में विद्यार्थियों को व्यवसायों में डेटा एनालिटिक्स और डेटा साइंस के महत्व को भी बताया गया, जिसमें इन तकनीकों के उपयोग से तेज और सटीक निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही, नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के व्यावहारिक उपयोग पर भी चर्चा की गई, जो कि मानव भाषा को कंप्यूटर द्वारा समझने और प्रोसेस करने की तकनीक है।

हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने कहा कि यह वेबिनार न केवल विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान को बढ़ाता है, बल्कि उनके व्यावसायिक दृष्टिकोण को भी विस्तृत करता है। बिजनेस एनालिटिक्स के कोऑर्डिनेटर प्रो. दलबीर सिंह ने वेबिनार के विषय को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि डेटा साइंस और मशीन लर्निंग के माध्यम से व्यवसायों के लिए भविष्यवाणियां करना आज के समय की आवश्यकता है। डॉ. प्रमोद कुमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के माध्यम से भविष्य में कई व्यापारिक समस्याओं का समाधान किया जा सकता है और विद्यार्थियों को इन तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top