वाराणसी,15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बहराइच हिंसा पर हमलावर विरोधी दलों पर मंगलवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि क्या रूट देखकर हमें प्रतिमा का विसर्जन करना पड़ेगा ? क्या हम जुलूस निकाले तो गोलियां खानी पड़ेगी।
केन्द्रीय मंत्री भदोही जनपद में आयोजित इंडिया कार्पेट एक्सपो-2024 में भाग लेने से पूर्व बाबतपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने बहराइच हिंसा के लिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा।
केन्द्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि दंगा कांग्रेस, सपा और टुकड़े-टुकड़े गैंग की साजिश है। उनके लिए लोकसभा चुनाव होगा हमारे लिए आत्मरक्षा और स्वाभिमान से जुड़ा मुद्दा है। ‘थूक जिहाद’ अध्यादेश से जुड़े सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि देशभर के सभी राज्यों में इस तरह का अध्यादेश लागू होना चाहिए। इसके पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर भाजपा के स्थानीय नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी