Uttrakhand

10 क्विंटल मिलावटी पनीर बरामद, जांच को भेजा सैंपल

पनीर सैंपल लेते हुए टीम

हरिद्वार, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।पिरान कलियर के एक गोदाम पर मिलावटी पनीर की सूचना पर धमकी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर पनीर का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि नई बस्ती पिरान कलियर में एक स्टोरेज गोदाम पर मिलावटी पनीर लाया जा रहा है। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने एसआई बिरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम मौके भेजी। टीम ने नई बस्ती से एक स्टोरेज गोदाम और एक मैक्स गाड़ी से करीब 10 क्विंटल पनीर बरामद किया।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी व खाद्य सुरक्षा निरीक्षक योगेंद्र पांडेय ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की तो लाइसेंस चौहान डेरी रहमतपुर के नाम से पाया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर का सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top