Jammu & Kashmir

कठुआ में स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

Lathi charge on protesters protesting against smart meter in Kathua

कठुआ, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिजली विभाग द्वारा कठुआ में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में जन जागृति मंच सहित अन्य संस्थाओं का रोष प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को भी कठुआ के शहीदी चौक में विभिन्न संस्थाओं के सदस्य एकत्रित हुए और स्मार्ट मीटर के विरोध में एलजी सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकालते हुए जिला सचिवलय पहुंचे जहां पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और चार लोगों को हिरासत में लिया।

दरअसल शहीदी चौक में प्रदर्शनकारियों ने एलजी सरकार का पुतला जलाने का प्रयास किया तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसी बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने मौका देखते ही पुतले को जला दिया। जिसके बाद शहीदी चौक से जिला सचिवालय तक रोष मार्च निकाला गया। रोष मार्च में शामिल सैकड़ों प्रदर्शनकारी स्मार्ट मीटर के विरोध में नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय के सामने पहुंचे जहां पर उन्होंने दोनों तरफ सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिला सचिवालय के ठीक सामने करीब 1 घंटे तक प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि डीसी कठुआ मौके पर आए ताकि वे अपना ज्ञापन सौंप सकें। इसी बीच सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। तभी तहसीलदार कठुआ भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा। इसी बीच पुलिस प्रशासन की ओर से लाठी चार्ज किया गया। स्थिति को देख पुलिस ने लाठीचार किया और प्रदर्शनकारी तित्रवित्र हो गए। इस लाठी चार्ज में प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाओं और पुलिस कर्मियों को भी हलकी छोटे आई हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top