Haryana

बहादुरगढ़ के पुराना बस अड्डा परिसर का होगा जीर्णाेद्दार

बहादुरगढ़ के पुराना बस अड्डा परिसर में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को मौजूदा समस्याओं का समाधान करने के निर्देश देती हुई नप चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी।

अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देशझज्जर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बस अड्डा स्थानांतरित होने के बाद करीब दो साल से नर्क जैसी हालत में पहुँच गए बहादुरगढ़ के पुराना बस अड्डा परिसर का जल्द ही उद्दार किया जाएगा। नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने मंगलवार को कई विभागों के अधिकारियों के साथ शहर के पुराना बस अड्डा परिसर का निरीक्षण किया और मौजूदा समस्याओं का समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने नगर परिषद, हरियाणा रोडवेज व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पुराना बस अड्डा परिसर की सभी मौजूदा समस्याओं मौके पर जाकर जायजा लिया। सीवरेज व्यवस्था ब्लॉक होने के कारण परिसर में भरे गंदे पानी की निकासी के निर्देश दिए। चेयरपर्सन ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द सीवरेज ब्लॉक होने की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या यहां न हो। पुराना बस अड्डा परिसर का निरीक्षण करने के उपरांत चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने जानकारी देते हुए कहा कि कल पुराना बस अड्डा परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया था। बस अड्डा परिसर में सीवरेज व्यवस्था ब्लॉक होने के कारण गंदा पानी खड़ा हुआ है जिसकी निकासी तथा सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं जल्द ही इस समस्या का भी स्थाई समाधान हो जाएगा। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने बताया कि नगर परिषद का प्लान है कि पुराना बस अड्डा परिसर का इस्तेमाल ऑटो व ई रिक्शा वालों के लिए किया जाए। क्योंकि ऑटो व ई रिक्शा वाले बाहर मुख्य सड़क पर वाहन लेकर खड़े रहते हैं जिससे हमेशा जाम की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता है और इसके कारण दुर्घटना होने की भी संभावना हमेशा बनी रहती है। इसलिए नगर परिषद का प्लान है कि सभी ऑटो व ई रिक्शा वाले पुराना बस अड्डा परिसर के अंदर अपने वाहन खड़े करें और सवारी भी अंदर से ही इनमें बैठकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो। इससे एक तो ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी वहीं यात्रियों को भी आवागमन के लिए सुरक्षित सुविधा मिलेगी। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम अपने शहर को जाम मुक्त बनाएं इसके लिए जितने भी प्रयास हो सकते हैं हम कर रहे हैं। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि नगर परिषद के माध्यम से आमजन को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा मौजूद सभी समस्याओं का समाधान करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है और अपने इस कार्य को हम पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाने का काम कर रहे हैं। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी की सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए नगर परिषद के माध्यम से बहादुरगढ़ को प्रदेश का सबसे विकसित शहर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं इसके भविष्य में सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। इस अवसर पर रोडवेज विभाग से सतेंद्र एसएस, जोगेंद्र एसएस, रवि, कंवल सिंह एचएम रोडवेज, सुनील एचआई रोडवेज, ईओ संजय रोहिल्ला, आशीष जेई नगर परिषद, एसआई सुनील हुड्डा, प्रवीण सुपरवाइजर जन स्वास्थ्य विभाग आदि निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top