जालौन,15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एट मंदिर के पास बने पुराने कुएं में मंगलवार काे एक युवक ने छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने जब युवक को कुएं में छलांग लगाते हुए देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर कुएं में डूबे युवक के शव को बाहर निकालकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल शुरू की है।
मंगलवार की सुबह ग्राम पचोखरा स्थित कारस देव बाबा के मंदिर के सामने बने कुएं में सुरजीत अहिरवार(18) पुत्र हरपाल अहिरवार ने अज्ञात कारणों के चलते कुएं में छलांग लगा दी। कुएं में अधिक पानी और गहरा होने की वजह से वह डूब गया।
घर के बाहर बैठे ग्रामीणों ने जब युवक को कुदते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुएं में अधिक पानी होने की वजह से खोजने में नाकाम रही। वहीं तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची का फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू कर कुछ देर बाद युवक के शव को बरामद किया।
युवक के पिता हरपाल ने बताया कि उनका पुत्र सुबह घर से खाना खाकर मजदूरी करने के लिए निकला था, क्या वजह रही कि उसने छलांग लगा दी। तीन भाइयों में वह दूसरे नंबर का था। प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है कि सुरजीत ने आत्महत्या किन कारणों से की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा