काठमांडू, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दक्षिणी लेबनान में शांति सेना कैंप पर इजराइल के हमले को लेकर नेपाल समेत 34 देशों ने विरोध जताया है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, इजरायली सेना ने अयबर शांति सेना अड्डे में जबरन घुसपैठ कर गोलीबारी की।
संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) में योगदान देने वाले देश के रूप में नेपाल ने UNIFIL के मिशन और गतिविधियों के लिए समर्थन व्यक्त किया है। नेपाल ने यूनिफिल शांति सैनिकों पर हमले की निंदा करते हुए युद्धरत पक्षों से उनकी सुरक्षा की गारंटी देने को कहा है। इसके अलावा नेपाल ने कहा है कि ऐसी घटनाओं को तुरंत रोका जाना चाहिए और इस घटना की आवश्यक जांच की जानी चाहिए।
UNIFIL लेबनान के अनुसार, रविवार को इजरायली सेना के टैंक ने मुख्य द्वार तोड़ दिया और गोलीबारी शुरू कर दी। घटना में 15 शांतिरक्षकों के घायल हो गए। इस बीच, इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि वे अपने घायल सैनिकों को निकालने के लिए यूनिफिल के क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं। इज़राइल ने बार-बार शांति सैनिकों को दक्षिणी लेबनान के क्षेत्रों से हटने के लिए कहा है। UNIFIL ने अब तक इज़राइल के इन अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास