Madhya Pradesh

शेयर बाजार में निवेश के नाम  पर युवती से 32 लाख की ठगी

कटनी में 16 दिन से रिपोर्ट दर्ज कराने भटक रही ठगी का शिकार हु

कटनी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कटनी में शेयर बाजार में निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में माधवनगर निवासी युवती लाखों की ठगी का शिकार हो गई। युवती ने एप के माध्यम से निवेश की गई राशि को जब निकालने का प्रयास किया तो वह राशि नहीं निकाल सकी, जिसके बाद उसे अपनी साथ हुई 32 लाख रुपए की ठगी की जानकारी लगी।

पीड़िता ने माधवनगर थाना में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए उसे एम स्टॉक नामक एपलिकेशन इंस्टॉल किया था। इसमें ट्रेडिंग करने के लिए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने होते थे। जिसे जालसाज रिचार्ज के रूप में मेरे ट्रेडिंग अकाउंट में डालते थे। जालसाज सोशल मीडिया के माध्यम से अकाउंट की जानकारी देते थे, जिसमें पैसे डालने होते थे। अलग-अलग अकांउट में मैने 32 लाख रुपए ट्रांसफर किए और ट्रेडिंग शुरू कर दी। पीड़िता ने बताया कि जिस ट्रेडिंग लिंक से मैने एप डाउनलोड किया था उसमें मेरे अकाउंट में मुझे लाभ दिखता था। लाभ की राशि निकालने के लिए जब मैने विड्रा करना चाहा तो रुपए नहीं निकले। पूछने पर बताया गया कि राशि निकालने के लिए 30 प्रतिशत सर्विस चार्ज देने होंगे। इसके बाद मैने फिर एक खाते में रुपए डाले और अपनी राशि निकालने का प्रयास किया लेकिन रुपए नहीं निकले।

फिर कर दिया अकाउंट ब्लॉक युवती ने बताया कि सर्विस फीस देने के बाद जब मैंने रुपए निकाले तो वे नहीं निकले और कुछ ही समय बाद मेरे अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया, जिससे मुझे अपने साथ हुई ठगी की जानकारी लगी। युवती ने अलग-अलग खातों में करीब 32 लाख रुपए की राशि डाली है।

जानकारी के अनुसार युवती द्वारा 28 सितंबर को माधवनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। लेकिन पुलिस ने अब तक एफआइआर दर्ज नहीं की है। बताया जा रहा है कि युवती ने बैंक डिटेल्स सहित साइबर ठगों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी पुलिस को सौंपी है लेकिन शिकायत माधवनगर व साइबर सेल के बीच घूम रही है।

माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने कहा कि एप के माध्यम से शेयर बाजार में युवती द्वारा 32 लाख रुपए इंवेस्ट किए गए थे। जो जालसाजों ने हड़प लिए है। इस संबंध में मिली शिकायत को साइबर सेल को भेज दिया गया है। साइबर सेल से तथ्य मिलने के बाद एफआइआर दर्ज की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी

Most Popular

To Top