Uttar Pradesh

वाराणसी: कड़ी सुरक्षा के बीच गोल्डेन स्पोर्टिंग क्लब की दुर्गा प्रतिमा विसर्जित

गोल्डेन स्पोर्टिंग क्लब की प्रतिमा का विर्सजन यात्रा: फोटो बच्चा गुप्ता
गोल्डेन स्पोर्टिंग क्लब की प्रतिमा का विर्सजन यात्रा: फोटो बच्चा गुप्ता

—विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग, विसर्जन के पूर्व महिलाओं ने सिंदूरखेला की रस्म निभाई

वाराणसी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धर्म नगरी वाराणसी में सोमवार देर शाम संवेदनशील गोल्डेन स्पोर्टिंग क्लब की दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन मैदागिन स्थित कंपनी बाग के मंदाकिनी कुंड में किया गया। प्रतिमा विसर्जन के पूर्व देवनाथपुरा स्थित पूजा पंडाल में बंग समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेला की रस्म निभाई। इसके बाद पंडाल से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमा की विसर्जन यात्रा शुरू हुई। दो दिन पूर्व पूजा पंडाल के समीप गली में असामाजिक तत्वों ने पथराव कर माहौल बिगाड़ने का पूरा प्रयास किया था। लेकिन पुलिस अफसरों की सूझबूझ और क्षेत्रीय नागरिकों के धैर्य से असामाजिक तत्व अपने मंसुबे में कामयाब नही हो पाए। पूजा पंडाल समिति ने मूर्ति विसर्जन के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था देने की मांग पत्रकार वार्ता कर की थी। इसलिए विसर्जन यात्रा में भारी फोर्स की मौजूदगी के साथ अफसर भी सतर्क रहे। विसर्जन यात्रा में हजारों की संख्या में बंग समाज के लोग शामिल हुए। बैंड बाजे के साथ मां की विशाल प्रतिमा देवनाथपुरा की गलियों से होते हुए जैसे ही मदनपुरा मुख्य सड़क पर पहुंची मातारानी के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा। जंगमबाड़ी, गौदोलिया, बांसफाटक, चौक, बुलानाला होते हुए शोभायात्रा कम्पनी बाग पहुंची। वहां मंदाकिनी कुंड में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शोभायात्रा के चलते मैदागिन से गोदौलिया और गोदौलिया से सोनारपुरा मार्ग पर यातायात सुरक्षा कारणों से प्रतिबंधित किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top