Uttar Pradesh

विधान सभा की समस्त समितियों का समान महत्व : सतीश महाना

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

लखनऊ, 14

अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर

प्रदेश की विधानसभा

जितनी महत्वपूर्ण है, उतनी ही महत्वपूर्ण उसकी समितियां हैं। विधानसभा में जो

मामले उठाए जाते हैं, उसके बाद इन समितियों के माध्यम से ही इनका क्रियान्वयन होता है।

लोकतान्त्रिक व्यवस्था में विधानसभा की समितियों का अपना महत्व होता है। इसलिए

समिति का हर सदस्य हमारा ब्रांड एंबेसडर है।

यह बातें

सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्राक्कलन समिति, आश्वासन समिति, लोकलेखा समिति, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त

समिति तथा प्रतिनिहित विधायन समिति की उद्घाटन बैठकों के दौरान कही। उन्होंने

समिति के नए सदस्यों से कहा कि वह बैठकों के दौरान अपनी बात शालीनता से रखने का

कार्य करें। महाना ने कहा कि सभी समितियों का अपना अपना महत्व होता है। विधानसभा

समितियों का सदस्य होना ही गौरव की बात होती है। इसलिए नए सदस्य पुराने सदस्यों से

सीखने का काम करें। सीखने की कोई उम्र नहीं होती है।

महाना ने

कहा कि वे(विधायक) अपने क्षेत्र में समितियों के महत्व के बारे में बताएं। जिससे जनता

विधायिका से जुड़ सके। एक आम धारणा है कि विधायक का काम केवल क्षेत्र का विकास

कराना होता है लेकिन अपने क्षेत्र में बताना चाहिए कि समितियों के माध्यम से हम ये

विकास कार्य कराते हैं। उन्होंने कहा कि समितियों की बैठक में सदस्यों को सीखने के

अवसर बहुत मिलते हैं। समितियां सभी महत्वपूर्ण होती हैं। कोई भी समिति छोटी अथवा

बड़ी नहीं होती है। सभी का बराबर का महत्व होता है। इस बात का हमें गर्व है कि

उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक से एक काबिल सदस्य हैं जिसका लाभ नई समितियों कोअवश्य मिलेगा। सदस्य समितियों में अपना

पूरा योगदान दें और जब भी बैठक हो तो अध्ययन कर पूरी तैयारी से इनमें शामिल हों।

विधान सभा

अध्यक्ष महाना ने कहा कि आम जनता को विधान सभा की भूमिका के बारे में पूरी जानकारी

नहीं होती है। पिछले ढाई वर्षों के दौरान विधान सभा में बदलाव लाने का कारण इसको

सुंदर बनाना नहीं है, बल्कि इसकी

गरिमा को और बढ़ाना है। ताकि जनता विधायिका के महत्व को जान सके। समिति के सदस्य

अपने क्षेत्र के लोगों को यह बताने का भी कार्य करें कि हम इनके माध्यम से कार्य

कराते हैं। उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि एक आम धारणा है विधानसभा में केवल

शोर शराबा ही होता है। इसलिए अपने क्षेत्र के लोगों को विधान सभा लाकर इसके महत्व

को बताने का काम करें।

इससे

पूर्व प्राक्कलन समिति की बैठक में समिति के सभापति अमित अग्रवाल, आश्वासन समिति के सभापित अजय कुमार, लोक लेखा समिति के सभापति महबूब अली, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति

के सभापति मेजर सुनील दत्त द्विवेदीऔर प्रतिनिहितविधायन समिति के सभापति विपिन कुमार

डेविड ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस

मौके पर विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे के अलावा अन्य अधिकारी और

कर्मचारी उपस्थिति थे। कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष

को उनके जन्म दिन पर बधाई दी।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top