जयपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक भर्ती तृतीय ग्रेड लेवल प्रथम में फर्जी ताइक्वांडो खेल प्रमाण पत्र बनवाने वाले दलाल रंगलाल रैगर व नारायण सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी वी.के. सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में दो प्रतिशत खेल कोटे में ताइक्वांडो खेल के फर्जी प्रमाण पत्रों एवं फर्जी सत्यापन के आधार पर शिक्षक भर्ती तृतीय ग्रेड लेवल प्रथम की नियुक्ति के सम्बन्ध में पुलिस थाना एसओजी, राजस्थान में तीन प्रकरण दर्ज हुए। जिस पर एसओजी ने कार्रवाई करते हुए किशनगढ़ टोल नाके पर सोमवार को नाकाबंदी करके दलाल रंग लाल रेगर निवासी अजमेर एवं नारायण सिंह निवासी अजमेर को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में दोनों दलाल रंगलाल रैगर एवं नारायण सिंह को वर्ष 2017 में राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के फर्जी खेल प्रमाण पत्र तैयार कराने एवं फर्जी सत्यापन कर मनोज गुर्जर,सियाराम एवं हेमलता गुर्जर से रुपये लेकर राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव दिनेश जगरवाल निवासी सीकर से मिलीभगत कर राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा टाईशीट में काट-छांट कर फर्जी खेल प्रमाण पत्र तैयार कर एक फर्जी सत्यापन करवाकर नौकरी लगवाने का कार्य किया था। जिनका पीसी रिमाण्ड में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं मामले मे दर्ज होने एवं फर्जीवाड़ा सामने आने के पश्चात आरोपित का संघ के पदाधिकारी व लाभार्थी शिक्षकों से आपस में काफी बार मोबाइल से वार्ता एवं चैटिंग अब तक के जांच से सामने आई है।
—————
(Udaipur Kiran)