Uttar Pradesh

जोन 4 में चला जीडीए का पीला पंजा, कई अवैध निर्माण ध्वस्त, कई हुए सीज़

अवैध निर्माण ध्वस्त करता जीडीए का बुलडोजर

गाजियाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का बुलडोजर सोमवार को जोन 4 में चला। इस दौरान जीडीए के प्रवर्तन दल ने कई अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। जबकि कई को सील भी किया। जीडीए की टीम ने हिंडन डूब लोग क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को भी ध्वस्त कर दिया।

जोन चार के प्रभारी व अपर आयुक्त पीके सिंह ने बताया कि सहायक अभियंता प्रबुद्ब राज के नेतृत्व में चले अभियान में भूखण्ड संख्या 303, 304 व 305 (खसरा संख्या-67), न्यू पंचवटी कॉलोनी में दीपक पोरवाल तथा खसरा संख्या 687, ग्राम-हरसांव, शास्त्रीनगर, गाजियाबाद पर रवि शर्मा व श नितिन शर्मा द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। साथ ही हिण्डन नदी डूब क्षेत्र में लगभग 20 प्लाट की बाउण्ड्री, बिल्डर का अवैध ऑफिस एवं छोटे-मोटे अनाध्यासित भवन ध्वस्त किये गये। इसके साथ ही भवन संख्या जी-28, सैक्टर-11, प्रताप विहार में आशा सिंह एवं भवन संख्या डी-25, महेन्द्रा एनक्लेव, शास्त्रीनगर पर रामवीर सिंह द्वारा किये गये अनाधिकृत निर्माण को सील किया गया। सीलिंग की कार्यवाही के दौरान प्रभारी प्रवर्तन जोन-4 के साथ सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, प्रवर्तन स्टाफ व पुलिस बल उपस्थित थे।

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए निर्देश दिये गये कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई कार्य न कराया जाये तथा जोन से सम्बन्धित अवर अभियन्ता तथा सुपरवाईजर स्टाफ को निर्देशित किया गया कि सतत् निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि उक्त अवैध निर्माण पुनः प्रारम्भ न होने पाये। प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण/विकास कार्य के विरूद्ध विधि सम्मत् कार्यवाहियां जारी रहेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top