CRIME

150 कैमरों के फुटेज खंगाल चेन स्नेचिंग का खुलासा, दो गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ शहर की सदर थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार किए आरोपित।

चित्तौड़गढ़, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर के सदर थाना इलाके में आने वाले फव्वारा चौक में गत दिनों हुई चेन स्नेचिंग की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो में से एक आरोपित के खिलाफ इससे पहले भी 34 प्रकरण दर्ज है तथा महाराष्ट्र की तीन वारदात में वांछित चल रहा है। फिलहाल चित्तौड़गढ़ पुलिस दोनों आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शहर के सदर थाना इलाके में गत 6 अक्टूबर को चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। इसमें प्रतापनगर निवासी रतन देवी खाब्या की चेन अज्ञात बदमाश झपट कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वारदात के खुलासे के लिए सदर थाना पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया। इस टीम ने वारदात के खुलासे के लिए तकनीकी साधनों का उपयोग किया। करीब 150 सीसी टीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और संदिग्ध बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। पुलिस ने मामले में बेगूं के आखरिया चौक निवासी रणजीत उर्फ राजवीर पुत्र बंशीलाल खटीक तथा निंबाहेड़ा के राठाजना हाल बेगूं निवासी चंद्रसिंह उर्फ चिंटू पुत्र शंकरसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है तथा आरोपितों से पूछताछ कर चेन बरामदगी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार आरोपित रणजीत शातिर चेन स्नेचर व बाइक चोर है। इसने अलग-अलग राज्यों में 40 वारदात कबूल की है। वहीं महाराष्ट्र के तीन प्रकरण में तो यह वांछित चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top