– प्रांत प्रचारक श्री राम सिंह ने किया टेबल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन
कानपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ‘द स्पोर्ट्स हब’ और कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में टीएसएच थर्ड स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आगाज सोमवार 14 अक्टूबर से हो गया। 16 अक्टूबर तक ‘द स्पोर्ट्स हब’ आर्यनगर मे चलने वाली इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का उद्धाटन आरएसएस के प्रांत प्रचारक श्रीराम सिंह ने किया।
उन्होंने खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य को हासिल करने में सदैव तत्पर रहने और जीतने के बाद भी भगवान हनुमान की भांति शांत रहने और अपने आराध्य और राष्ट्र के प्रति निष्ठावान रहने को कहा। खेल एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए द स्पोर्ट्स हब के निदेशक प्रणीत अग्रवाल को उद्घाटन समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसियेशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ‘बॉबी’ ने बताया कि कानपुर में पहली बार 13 टेबलों पर प्रतियोगिता हो रही है। उन्होंने बताया कि आज की प्रदेश और केंद्र की सरकार खेल प्रेमी हैं जिसके कारण अब खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिलने लगी हैं और इसके परिणाम भी अब अच्छे आ रहे हैं। इस दौरान डायरेक्टर स्पोर्ट्स टीएसएच आर पी सिंह, आशुतोष सत्यम झा, प्रणीत अग्रवाल, पूर्व ओलंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता, पी के जैन, संजय टंडन, पी के श्रीवास्तव, आशीष कपूर, अनिल वर्मा, अविनाश यादव, अनमोल दीप मौजूद रहें।
पहले दिन का खेल परिणाम
जूनियर बालिका वर्ग
सुहानी महाजन, गाजियाबाद ने अबाना लायल कानपुर को 11/3,11/3,11/3 से, स्वाति चावला लखनऊ ने शालिनी देवी को 11/9,11/6,13/11,11/5 से, अवनी गोयल गाजियाबाद ने इशिता रावत को 11/9,11/7,11/6 से, अनोखी केसरी वाराणसी ने सानवी शर्मा को 11/4,11/4,11/8 से, श्रेया अग्रवाल आगरा ने आर्या तिवारी प्रयागराज को 11/4/11/7,11/3 से, सौम्या सिंह ने साक्षी तिवारी लखनऊ को 11/9,11/7,14/12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
जूनियर बालक वर्ग
आर्यन कुमार प्रयागराज ने अमन मनवानी आगरा को 13/11,11/13,11/9,11/3 से, शौर्य गोयल ने वेदांत गुप्ता को 12/10,7/11,11/5,11/6 से आशुतोष गुप्ता कानपुर ने वेद यादव आगरा को 11/8,11/8,11/7 से आरव राठी गाजियाबाद ने वार्तिक दत्त त्रिपाठी को 11/9, 11/5,12/10 से दक्ष खंडेलवाल कानपुर ने सिद्धांत जैन जी बी नगर को 11/8, 11/7, 12/10 से लक्ष्य कुमार लखनऊ ने रितिक कुमार फैजाबाद को 11/9,14/12,11/5 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
महिला वर्ग
अनिका गुप्ता गाजियाबाद ने उर्वी सिंह आगरा को 11/5,12/10,11/4 से वान्या बंसल ने समृद्धि शर्मा आगरा को 11/8,12/10,9/11,11/5 से, त्रिशा गौतम बुद्ध नगर ने यशिका तिवारी गाजियाबाद को 9/11,9/11,11/5,11/9,11/6 से सुहानी महाजन गाजियाबाद ने अन्विका गुप्ता प्रयागराज को 14/12,11/8,11/6 से स्वाति चंद्रा लखनऊ ने विनीता सहनी मिर्जापुर को 11/2,11/4,11/7 से अनोखी केसरी वाराणसी ने वैष्णवी यादव प्रयागराज को 11/7,11/6,11/3 से श्रृष्टि जैसवाल प्रयागराज ने अस्मिता धमीजा मेरठ को 11/4,11/3,12/10 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
पुरुष वर्ग
दिव्यांश श्रीवास्तव लखनऊ ने पुलकित पांडे आगरा को 11/5,11/3,11/6 से आर्यन कुमार प्रयागराज ने गौरव प्रभाकर वाराणसी को 11/6,12/10,11/9 से सत्यम गिरी गुप्ता कानपुर ने वंश गाजियाबाद को 11/3,13/11,6/11,11/8 से, अद्वित गुप्ता कानपुर ने वार्तिक दत्त त्रिपाठी गोरखपुर को 11/9,11/3,11/3 से, अंश सबरवाल सहारनपुर ने मयंक पुरुषोत्तम लखनऊ को 12/10,11/3,11/3 से, प्रणव पांडे गाजियाबाद ने उज्ज्वल राय प्रयागराज को 11/3,11/6,11/8 से, सुब्रत राज वर्मा इटावा ने विशाल राज वाराणसी को 11/5,11/8,11/4 से आर्यन यादव प्रयागराज ने अली अब्बास लखनऊ को 11/3,11/8,11/5 से, सौरभ पोद्दार आगरा ने यथार्थ मिश्रा गाजियाबाद को 9/11,13/11,11/9,11/6 से तथा आशुतोष सिंह लखनऊ ने आदित्य सिंह अलीगढ़ को 16/14/11/7,11/7 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मंगलवार के मैच सुबह 8 बजे से खेले जाएंगे और सायं पांच बजे पुलिस आयुक्त अखिल कुमार पुरस्कार वितरण करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह