RAJASTHAN

पशुपालन मंत्री ने किया गौशाला विकास योजना को ऑनलाइन

गौशाला विकास योजना को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन करते मंत्री।

जयपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने सोमवार को निदेशालय गोपालन की गौशाला विकास योजना को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन किया। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत प्रदेश की पंजीकृत गौशालाओं में 10 लाख रुपये तक के आधारभूत परिसम्मपत्ति निर्माण (गौवंश शेड, चारा भण्डार गृह, पानी खेली, टांका, टंकी, चाराठाण, गोपालक आवास गृह, तारबंदी आदि) कार्य करवाये जाते हैं। वर्तमान में योजना को ऑनलाईन किया गया है जिसके लिए योजना में पंजीकृत गौशालायें दिनांक 15 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक नवीन आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top