HimachalPradesh

खाना खा रहे टोल कर्मियों पर टूटा काल, दो की मौत, एक पीजीआई रैफर

ऊना, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नंगल पंजाब से संतोषगढ़ नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर भटोली कॉलेज के समीप अजोली गांव में लगे हिमाचल एंट्री टैक्स शुल्क नाके पर सोमवार करीब ढाई बजे दोपहर हुए एक भीषण हादसे में नाके पर मौजूद एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया, जबकि एक नाका कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। संतोषगढ़ पुलिस ने मौके पर पर पहुंचकर कार चालक को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

लोगों एवम प्रत्यक्ष कारियो के अनुसार नंगल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी टोल नाके पर बनाए गए केबिन में जा घुसी। जिसमें उस समय टोल नाके के कर्मचारी दोपहर का खाना खा रहे थे। हादसा इतना भयंकर था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के साथ-साथ टोल नाके पर बनाए गए केबिन के भी पर परखचे उड़ गये और गाड़ी के एयर बैग भी खुल गए।

हादसे के होते ही सड़क पर जा रहे लोग वहां स्थानीय ग्रामीण मौके पर एकदम से इकट्ठा हो गए और उन्होंने आनन -फानन में घायल लोगों ने साथ लगते निजी अस्पताल में पहुंचाया। संतोषगढ़ पुलिस के कर्मियों ने लोगों की भीड़ को वहां से हटाया और यातायात को सुचारू रखा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दूसरे की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई।

हादसा नंगल की ओर से आ रही हिमाचल आ रही तेज रफ्तारी गाड़ी की वजह से हुआ। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में जिन दो लोगों की जान गई है, उन में रंजीत सिंह सपुत्र किशन सिंह,उम्र 48 वर्ष, गांव खेरला कुठेरा तहसील अंब जिला ऊना, परविंदर सिंह, सपुत्र दलीप सिंह उम्र 43 वर्ष, गांव टीकरी तहसील नालागढ़ जिला सोलन शामिल है। जबकि टोल नाके पर तैनात सोनी कपिला सपुत्र राम स्वरूप कपिला निवासी अजोली गंभीर रुप से घायल हुआ है। जिसे घायल अवस्था के चलते पीजीआई रैपर कर दिया गया। सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में संतोषगढ़ पुलिस ने टीम सहित मोके पर पहुंच कर चालक को गिरफ्तार कर आगामी छानबीन शुरु कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top