Haryana

सोनीपत: संकल्प कर एक मुट्ठी अन्न दान करें: कुलपति प्रो.सिंह

स्वयं         सेवक।
14 Snp-2     सोनीपत: बच्चों को भोजन करवाते हुए स्वयं         सेवक।

सोनीपत, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,

मुरथल के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि संकल्प कर एक मुट्‌ठी अन्न दान करें

यह महादान है। अन्न दान के रूप में गरीब लोगों को भरपेट भोजन करवाना पुण्य का

कार्य है। अगर प्रत्येक व्यक्ति प्रति दिन एक मुट्ठी अन्न दान कर दे तो कोई गरीब को

भूखा नहीं सोएगा।

डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आस पास के गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर

बच्चों की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सवेरा स्कूल चलाया जा

रहा है। जिसमें 12 वीं कक्षा तक के लगभग 200 विद्यार्थी पढ़ते हैं। कुलपति प्रो. सिंह

ने अपने आवास पर सवेरा के 200 विद्यार्थी व 50 वॉलिंटियर के लिए भोजन करवाया। कुलपति

ने आश्वासन दिया कि सवेरा के बच्चों की हर संभव मद्द की जाएगी।

कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि वेदों में अन्न को ब्रह्म कहा

गया है। सुख की कामना करते हुए ऋषियों ने पहले अन्न का ही दान किया था। शास्त्रों में

कहा गया है कि जो कोई श्रद्धालु विधि-विधान से अन्न का दान करता है तो उसे पुण्य की

प्राप्ति होती है। हमारी संस्कृति में हर तिथि पर्व पर स्नानादि के पश्चात दान का महत्व

बताया गया है। सुपात्र को सात्विक भाव से श्रद्धा के साथ किए गए दान का फल अक्सर जन्मांतर

में मिलता है ।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top