HimachalPradesh

राज्यपाल ने अटल आवास का किया दौरा, पूर्व प्रधानमंत्री को किया याद

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मनाली में प्रीणी स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास का दौरा करते हुए

शिमला, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सोमवार को जिला कुल्लू के चार दिवसीय प्रवास के दौरान मनाली में प्रीणी स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में कुछ समय बिताया और अटलजी के साथ बिताए यादगार पलों को स्मरण किया। इस अवसर पर उनकी पत्नी जानकी शुक्ला भी उनके साथ थीं।

राज्यपाल ने कहा कि अटलजी को हिमाचल प्रदेश और यहां के लोगों से विशेष लगाव था। उन्होंने इसे अपना दूसरा घर माना और यहां के शांतिपूर्ण माहौल में कई कविताएं लिखीं। इसके अलावा राज्यपाल ने रोरिक आर्ट गैलरी और नग्गर कैसल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि महान कलाकार निकोलस रोरिक ने अपनी अद्भुत कला के माध्यम से हिमाचल की खूबसूरती को चित्रों में उकेरा है और यह गैलरी भारत-रूस के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों को प्रदर्शित करती है। राज्यपाल ने काईस मॉनेस्ट्री का दौरा भी किया। उनका यह दौरा राज्य के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर के प्रति उनकी रुचि को दर्शाता है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top