Chhattisgarh

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को कोर्ट ने 19 अक्‍टूबर तक पुल‍िस र‍िमांड पर भेजा, पुल‍िस करेगी पूछताछ

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू

रायपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में एक कारोबारी के ऑफि‍स के बाहर गोलीबारी मामले में आरोप‍ित लॉरेंस बिश्नोई के करीबी कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को आज सोमवार को सीबीआई स्पेशल मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बसंत की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अमन साहू को 19 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। इस दौरान पूछताछ के समय अमन साहू के वकील की उपस्थिति की भी अनुमति दी गई है। अब रायपुर पुलिस कुख्यात गैंगस्टर से आगे की पूछताछ करेगी, जिसके तहत उसकी आपराधिक गतिविधियों और नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।

उल्‍लेखनीय है कि गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर पुलिस ने रव‍िवार को प्रोडक्शन वारंट पर झारखंड से गिरफ्तार किया था। इसके बाद 40 पुलिसकर्मियों की टीम के साथ कड़ी सुरक्षा में सोमवार तड़के उसे रायपुर लाया गया। अमन साहू पर रायपुर के तेलीबांधा इलाके में एक कारोबारी के ऑफिस के बाहर गोलीबारी कराने का आरोप है। इस मामले में पहले ही पुलिस ने गैंग की एक महिला सदस्य समेत 12 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top