Haryana

पलवल: धान के अवशेष जलाने पर 13 किसानों काे जुर्माना

जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ड़ॉ हरिष्ठ कुमार

पलवल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जो भी किसान अपने खेत में धान की पराली में आग लगाता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पलवल में तीन दिन में 13 किसानों पर 37 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सका है। यह जानकारी जिला उपायुक्त ने डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सोमवार को दी। उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत नियुक्त की गई ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारी, खंड स्तरीय निगरानी टीम व उप मंडल स्तरीय निगरानी टीम में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में हर समय फील्ड में तैनात रहे। जिन किसानों द्वारा आगजनी की जा रही है उनके खिलाफ एनजीटी के दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए।

वहीं विभाग की टीमों द्वारा किसानों को पराली में आग लगाने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जा रही है और पराली में आग न लगाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। डीसी ने बताया कि हरसेक द्वारा भेजा गई लोकेशन के आधार पर अब तक 13 किसानों के खिलाफ पराली में आग लगाने को लेकर 37500 रुपए जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उन्होंने पराली न जलाने को लेकर नियुक्त की गई टीमों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तरह से निगरानी रखें और खेतों में फसलों के अवशेष और पराली में आगजनी की घटनाएं न होने दें। वहीं टीमों द्वारा किसानों को पराली न जलाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top