जौनपुर,14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बहराइच में हुए बवाल के मद्देनजर व आगामी दिनों में आने वाले त्योहार धनतेरस, दीपावली व दशहरा को लेकर जनपद पुलिस अलर्ट मोड पर है। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इसे रोकने के लिए पुलिस ने प्रीवेंटिव कार्रवाई शुरू कर दी है।इसी क्रम में सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शहर देवेश कुमार सिंह, शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स और डायल 100 कोबरा मोबाइल के जवानों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर पैदल और बाइक से फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधीक्षक आवास से फ्लैग मार्च शुरू होकर नगर के कलेक्ट्री कचहरी ओलंदगंज, चहारसू चौराहा, कोतवाली, सद्भावना पुल, शाही पुल, भंडारी अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद किला के आसपास भ्रमण किया। पुलिस का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि बिना भय के वह अपना काम करें। पूरी तरह से जनपद सुरक्षित है।
इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दशहरा का त्योहार बीता है। आगामी दिनों में आने वाले धनतेरस दीपावली आदि को लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने रेडमाइजेशन किया है। जिसमें लगभग 30 फोर व्हीलर गाड़ियां, 150 बाइक पुलिसकर्मी पूरे शहर में चक्रमण किए । इसका उद्देश्य लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि वे सुरक्षित हैं। कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। लोग निर्भीक होकर अपना त्योहार मनाएं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में हमारा सहयोग प्रदान करें।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव