देहरादून, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर में आवागमन को व्यवस्थित और आमजन के लिए सुविधायुक्त बनाने लिए जिलाधिकारी कदम बढ़ा रहे हैं। अब शहर वासियों को भी वाहन सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक से लैस ऑटोमेटेड पार्किंग का सुविधा मिलेगी। इसके लिए तीन पार्किंग के टेंडर आमंत्रित किए गए हैं और दो पार्किंग जल्द ही चार माह के भीतर बनकर तैयार होंगे।
जिलाधिकारी सविन बंशल ने शहर में बेहतर यातायात प्रबंधन को लेकर मुहिम को तेज कर दिया है। उन्होंने शहर में पहली बार आटोमेटेड पार्किंग का खाका तैयार किया और स्थान भी चिह्नित किए। अब पार्किंग निर्माण के लिए टेंडर भी आमंत्रित कर लिए गए हैं। जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग को शीघ्र पार्किंग निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाधिकारी का कहना है कि वाहन सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक से ऑटोमेटेड पार्किंग लैस होगी। विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्धारित समय तक पार्किंग निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ऑटोमेटेड पार्किंग: लैंसडाउन चौक से गांधी पार्क एवं परेड ग्राउंड के मध्य जाने वाले मार्ग पर गांधी पार्क के दाहिने और लैंसडाउन चौक पर तिब्बती मार्केट के सामने बहुउद्देशीय खेल भवन के पास पार्किंग बनाई जाएगी। दोनों ऑटोमेटेड पार्किंग के टेंडर 25 अक्टूबर को खोले जाएंगे जबकि सामान्य पार्किंग सर्वे चौक के पास करनपुर चौकी से लगी हुई काबुल हाउस की भूमि का सतही पार्किंग निर्माण कार्य होगा, जिसका टेंडर 23 अक्टूबर को खोला जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार