Uttar Pradesh

अवैध पटाखों की बिक्री में सात गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

हमीरपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । काेतवाली थाने की पुलिस टीम ने रविवार को अवैध रूप से पटाखा बेचकर भारी मुनाफा कमाने के उद्देश्य से मौदहा कस्बे सहित क्षेत्र में अलग-अलग स्थानाें पर अवैध रूप से हाे रही पटाखों की बिक्री करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी लोगों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा।

काेतवाली प्रभारी राम आसरे सराेज ने बताया कि मौदहा क्षेत्र में दशहरे से लेकर दीपावली तक अवैध रूप से पटाखे बेचते हैं। जिसके लिए पटाखों की दूकान लगाने के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय से हर साल लाईसेंस निर्गत कर कस्बे से बाहर खुले स्थान पर पटाखों की दूकान लगाने की अनुमति दी जाती है। लेकिन पटाखों की अवैध बिक्री के कारण लोग लम्बा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से जगह जगह अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की जाती है। इस पर काबू पाने के लिए चल रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने कस्बे के मराठीपुरा में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर अशोक शिवहरे, अश्विनी गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, नाथूराम गुप्ता, दिनेश चंद्र शिवहरे, राजाबाबू, सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा बरामद किया गया है जो मौदहा कस्बे सहित क्षेत्र की अन्य दूकानों में सप्लाई किया जाना था। पकड़े गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top