गोरखपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) l विजयादशमी के उपलक्ष्य में गोरखपुर के जेमिनी रेजीडेंसी, बशारतपुर में आयोजित गरबा डांडिया कार्यक्रम ने एक बार फिर से समाज में सांस्कृतिक एकता और सामंजस्य का संदेश दिया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे और विविध संस्कृतियों के प्रति सम्मान को प्रोत्साहित करना था।
इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे जेमिनी रेजीडेंसी के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार बंका, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती चारू चौधरी और सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद विक्रम चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन सत्र में सभी अतिथियों ने समाज में सांस्कृतिक आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला।
चारू चौधरी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “गरबा और डांडिया न केवल एक नृत्य रूप है, बल्कि यह हमारे समाज में सांस्कृतिक समरसता और विविधता का प्रतीक भी है। इस तरह के आयोजन से हम अपने पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखते हुए आधुनिक समाज में एकता का संदेश फैला सकते हैं।”
प्रमुख नृत्यांगनाओं में श्रीमती किरण सिंह, प्रिया सिंह, मृदुल मिश्रा, संस्कृति अग्रवाल, अर्चना सिंह, लवीना खंडेलवाल, रिचा बजाज, करिश्मा हिरवानी, कौशांबी शर्मा, और रश्मि मिश्रा शामिल थीं। इन सभी ने सामूहिक नृत्य की सुंदरता और संगठित प्रदर्शन की अद्भुत झलक पेश की।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय