Sports

गौरव ने की धुआंधार बल्लेबाजी, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट को हराया

प्रतिकात्मक फोटो

लखनऊ, 13 अक्टूबर

(Udaipur Kiran) । आल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पंजाब और हरियाणा

हाइकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट को हराकर कप पर कब्जा कर लिया। इस मैच में गौरव बिधुरी ने

धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 78 बाल पर 124 रन बनाये। वहीं लखनऊ एडवोकेट एसोसिएशन ने

फाइनल मैच में बाम्बे हाईकोर्ट को मात दे दी।

पंजाब एंड हरियाणा

हाईकोर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट खोकर 325 रन बनाये।

सलामी बल्लेबाज राजबीर पनवार ने 50 रन का योगदान दिया। वहीं गौरव बिंधुरी ने 16 चौका

और पांच छक्का की मदद से 78 बाल पर 124 रन बनाये, जबकि अमित ने 12 रन, धर्मेंद्र ने

27 रन, शिवम ने 54 रन का योगदान दिया। वहीं सुप्रीम कोर्ट की पूरी टीम 199 रन बनाकर

ही पवेलियन लौट गयी और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की टीम ने 126 रन से मैच जीतकर कप

पर कब्जा जमा लिया।

वहीं दूसरा फाइनल मैच

लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन (लाका) और बाम्बे हाईकोर्ट के बीच हुआ, जिसमें लाका

ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अभिषेक मिश्रा ने अपनी टीम

में सर्वाधिक 49 रन का योगदान दिया। वहीं कुनाल यादव ने 40 बाल पर 46 रन बनाये। बाम्बे

हाईकोर्ट की पूरी टीम 97 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और लाका ने मैच को 74 रन से जीत

लिया।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top