जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जेडीसी आनंदी के निर्देशों पर उपायुक्तों एवं वरिष्ठ अधिकारीगणों के साथ जेडीए लैण्ड बैंक पर पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अधिकारी और कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी गई। जिससे जेडीए लैण्ड बैंक और सुदृढ हो सकेगा।
बैठक में बताया गया कि वर्तमान में भूमि का रिकार्ड आईटी सैल द्वारा निर्मित लैण्ड बैंक सॉफ्टवेयर में किया जा रहा है, इसमें तहसील,गांव का नाम, खसरा नम्बर, रकबा, भूमि की किस्म इत्यादि को सम्मिलित करते हुए रिकॉर्ड तैयार किया गया है तथा इनमें मास्टर प्लान 2011 और 2025 के अनुसार भू-उपयोग दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक खसरे के साथ जिओ लोकेशन टेग की गई है, जिसपर एक सिंगल क्लिक गूगल मैप पर भूमि की लोकेशन दर्शित करता है जिसकी सहायता से खसरों की आसानी से पहचान की जा सकती है। प्रेंजेटेशन में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को लैण्ड बैंक को हर माह अपडेट किए जाने के लिए जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को किस प्रकार लैण्ड बैंक सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाकर अपडेटेशन किया जाना है, इसकी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। प्रेंजेटेशन में बताया गया कि जेडीए के लैण्ड बैंक में वास्तविक रिकॉर्ड का अद्यतीकरण किया जाए, जिससे जोन द्वारा सुनियोजित प्लानिंग संभव हो सकेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश