बरेली, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । खेत में से निकलने और खेत में मछली पकड़ने का सामान रखने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। दबंगों ने लोहे की राड और लाठी डंडों से पीट-पीट कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के लिए उसे बरेली शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला बदायूं के थाना दातागंज के गांव चापर कौरा निवासी तेजेंद्र यादव (35) पुत्र हरिराम के भाई राजीव यादव ने बताया उसके खेत में से रूपराम, महावीर , धर्मपाल कश्यप, राम शंकर, महावीर निवासी दातागंज बिहारीपुर गंगा नदी में मछली पकड़ने के लिए खेत मे होकर निकलते है और मछली पकड़ने के बाद हमारे खेत में रख देते है। हमारी फसल को भी नुकसान होता है । इस बात का तेजेंद्र ने विरोध किया। उस दौरान धर्मपाल वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह अपने साथ परिवार के लोगों को लेकर आया। आरोपियों ने उसे लोहे की राड और लाठी डंडों से पीट पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के लिए उसे बरेली शहर के नीचे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार