देहरादून, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को श्री बाला जी एवं शिव मंदिर समिति, तेज बहादुर रोड, देहरादून द्वारा आयोजित श्री राम दरबार मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
श्री राम दरबार की कलश यात्रा भव्य रूप में बैंड-बाजे, मनमोहक झांकियों, राज्य की लोक संस्कृति, संत महात्माओं, गौमाता, और वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ निकाली गई।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की निरंतर प्रगति की भी सराहना की।
इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य एमएस चौहान, बलराज सिंह, शिव चौहान, सुदेश यादव, मनोज रौथान, अमित रतूड़ी, रितेश चौहान समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र