बागपत, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद से हरियाणा की ओर जा रहे दो ट्रक ईस्टर्न पेरिफेरल पर रविवार की सुबह आपस में टकरा गये। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। जबकि की एक की हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
चांदीनगर थाना क्षेत्र के लहचौड़ा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्प्रेसवे पर रविवार की सुबह पांच बजे दो गाड़ियां टकरा गईं। हादसे की जानकारी पर कुछ लोगों ने जाकर देखा तो तीन लोगों के शव पड़े थे। सूचना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतकों की पहचान गाजियाबाद के डासना के पास देहरा गांव निवासी अखिल, नन्हे, राजा हैं। एक घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों की परिवार को देते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी