शिमला, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में बीती देर रात सड़क हादसा हुआ है। बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत चक्कर के कोर्ट परिसर से संकटमोचन की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में तीन युवक सवार थे। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से जख्मी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार बिहार के समीप एक इग्निस गाड़ी ( एचपी 03 सी 9617 ) सड़क ने नीचे लुढ़क गई। कार चक्कर से नीचे मुख्य सड़क की तरफ उतर रही थी। कार में तीन युवक सवार थे जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गयी है।
मृतक युवकों की पहचान गाड़ी चालक अजय (27) व विशाल (27) साल के रूप में हुई है जबकि गाड़ी में सवार तीसरा युवक कपिल (30) था, जो घायल है। तीनों युवक मूलतः उतर प्रदेश के रहने वाले थे लेकिन काफी समय से शिमला में रह रहे थे।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि इस हादसे को लेकर बालूगंज पुलिस ने भारतीय न्याय सहिंता की धारा 281,125 A व 106 के तहत दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा