Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज उज्जैन को देंगे 658 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

– 16 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और प्रतिभा सिंटेक्स इंडस्ट्रीज का करेंगे उद्घाटन

भोपाल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (रविवार को) उज्जैन में 656.55 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे यहां 16 प्रमुख सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, साथ ही प्रतिभा सिंटेक्स इंडस्ट्रीज का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी अरुण शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रातः 10 बजे उज्जैन के ग्राम निनोरा पहुंचेंगे और यहां प्रतिभा सिंटेक्स इंडस्ट्रीज इंदौर रोड के उद्घाटन कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रातः 11:20 बजे कार्तिक मेला ग्राउंड पहुंचेंगे और यहां दशहरा मिलन उत्सव एवं 658 करोड़ की लागत की 16 सड़क परियोजनाओं के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12:35 बजे मुख्यमंत्री डॉ यादव मुंगी तिराहा पहुंचेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव रात्रि 8:00 बजे श्रीक्षेत्र वाल्मीकि धाम तिलकेश्वर मार्ग शिप्रा तट उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में भी सहभागिता करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top