सोनीपत, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा दशहरा पर्व पर शहर के थाना
कलां मार्ग स्थित जागृति स्थल में शस्त्र पूजन करके पथ संचलन किया गया।
संघ के प्रांत
सद्भावना प्रमुख शशि भूषण द्वारा बौद्धिक विकास को लेकर कहा कि किसी भी परिवार, समाज,
धर्म की एकता में ही ताकत होती है। लोगों ने संघ की ओर से निकाली जा रही इस पद यात्रा
का फूल बरसा कर स्वागत किया।
सामाजिक सद्भावना जिला प्रमुख अनिल ने बताया कि संघ का यह
वार्षिक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को पूरे जोश के साथ मनाते हुए खरखौदा क्षेत्र में
अपना पथ संचलन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समाज अब जाग रहा है और अपनी दिशा पहचान
रहा है, इससे समाज में एक संदेश गया है कि अब हिंदू जागृति की और अग्रसर है। जब तक
हिंदू संगठित होकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर नहीं करता है। तब तक वह अपने समाज
व देश में अपने कर्तव्य का परिचय नहीं दे पाएगा।
इसलिए प्रत्येक हिंदू को संगठित होकर
समाज व देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। इस मौके पर संघ के खंड कार्यवाहक सतीश,
सह खंड कार्यवाहक रवींद्र, सुरेंद्र दहिया, खंड सद्भावना प्रमुख दीपक, खंड प्रचारक
प्रमुख सतपाल रोहणा, गोसेवा प्रमुख संदीप व जयकरण सैदपुर मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना