सोनीपत, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
सोनीपत के सफियाबाद गांव में एक 6 वर्षीय बच्चे ने कोल्ड ड्रिंक
समझकर गलती से तेजाब पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा अष्टमी पर्व के दौरान
हुआ, जब बच्चा अपने पड़ोसी के घर खाना खाने गया था। बच्चे के माता-पिता उसे नरेला
के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बारोटा पुलिस चौकी में पुलिस ने इस मामले में पड़ोस में रहने
वाले महेंद्र और उनकी पत्नी नीलम के खिलाफ लापरवाही के आरोप में केस दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता, यूपी के लखीमपुर खीरी के निवासी हरिपाल ने बताया कि उनके बेटे प्रिंस
ने महेंद्र और नीलम के कमरे में कोल्ड ड्रिंक की बोतल में रखा तेजाब गलती से पी
लिया था।
हरिपाल और उनकी पत्नी दोनों ही प्राइवेट फैक्ट्री में काम
करते हैं और घटना के समय काम पर थे। उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे की तबीयत बिगड़
गई है। बारोटा पुलिस चौकी के जांच अधिकारी रविंद्र ने शनिवार को
बताया कि पुलिस ने हरिपाल की
शिकायत पर महेंद्र व नीलम के खिलाफ थाना कुंडली में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब
आगे की छानबीन कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना