CRIME

पंजाब में पकड़े गए सुभाष हत्याकांड के तीन आरोपित, दस लाख रुपये में सुपारी देकर करवाई थी हत्या

पंजाब में पकड़े गए सुभाष हत्याकांड के तीन आरोपित

जोधपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बासनी थाना क्षेत्र में गत आठ अक्टूबर को दिनदहाड़े आपसी रंजिश में हुए सुभाष विश्नोई हत्याकांड मामले में तीन आरोपिताें को पंजाब पुलिस ने मोहाली के पास नाकाबंदी कर पकड़ लिया है। साथ ही उनसे हथियार भी बरामद हुए हैं। जोधपुर पुलिस उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी। आरोपिताें ने पंजाब पुलिस को बताया कि वह जोधपुर में हत्या करके भागे हैं। उनके पास से दो पिस्टल के साथ आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बासनी थानाधिकारी मोहम्मद शफीक खान ने पंजाब पुलिस की ओर से तीन आरोपिताें के पकडऩे की पुष्टि की है।

पंजाब पुलिस की पूछताछ के अनुसार जोधपुर के सांगरिया फांटा के पास सुभाष को गोली मार कर आरोपित पंजाब की ओर भागे थे। इनकी पहचान मुख्य शूटर आसिफ और सुपारी लेने वाले सरदारपुरा सोजत हाल इंद्रा कॉलोनी निवासी भानु उर्फ मोनू पुत्र माणक ढोली के रूप में हुई। इनका तीसरा साथी बालोरात निवासी अनिल कुमार मदानी है। पंजाब पुलिस की पूछताछ में भानु ने सुभाष को मारने के लिए दस लाख रुपये की सुपारी लेने की बात कबूली है। भानु पाली आपराधिक मामले में पिछले पांच सालों से अभिरक्षा में था। इस दौरान ही भानु व सुभाष में जान पहचान हुई थी। हत्या के दिन भानु ने ही सुभाष की रेकी की थी और सुभाष को बाहर बुलाया था। भानु अनिल लेगा के संपर्क में था। उसकी एक फोटो मिली है, जिसमें वह अनिल लेगा की तस्वीर के साथ नजर आ रहा है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top