बागेश्वर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।कांडा में पृथक विकासखंड की मांग को लेकर विकास खंड संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन शनविार को रावतसेरा में रहा। समित से जुड़े लोग गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने हमेशा ही क्षेत्र की उपेक्षा की है। पहले कांडा विधानसभा को बागेश्वर और कपकोट में विलय किया। अब उनकी विकासखंड की मांग को अनसुना किया जा रहा है। विकासखंड और विधानसभा नहीं होने से विकास के क्षेत्र आज पूरा क्षेत्र पीछे है। आज भी लोगों को छोटे-छोटे प्रशासनिक कार्यों के लिए मीलों की दूरी तय करनी पड़ती है। इस बार वह आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
इस मौके पर सुरेश सिंह रावत, रवींद्र रावत, गौरव रावत, योगेश रावत, पुष्कर सिंह, कुंदन सिंह, रमेश सिंह, महेश सिंह, जगमोहन सिंह तथा गोकुल सिंह रावत मौजद रहे।
(Udaipur Kiran) / कमल किशोर कांडपाल