जींद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उचाना कलां के नव निर्वाचित भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने शनिवार को अलेवा अनाज मंडी का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विधायक ने फूड सप्लाई के डायरेक्टर मुकुल तथा वेयर हाऊस के डीएम रोहताश दहिया से बात कर अलेवा अनाज मंडी में बंद पड़ी धान की खरीद को शुरू करवाने के साथ-साथ उठान करने के आदेश भी दिए। किसानों ने विधायक के सामने समस्या रखते हुए कहा कि पीआर धान न्यूनतम समर्थन मुल्य पर नहीं बिक रहा है। अभी तक जो भी धान एजेंसी ने खरीदा है। उसका उठान नहीं हुआ है।
जब तक उठान नहीं होगा तो पेमेंट किसानों के खातों में कैसे आएगी। विधायक ने किसानों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि किसान के दाने-दाने की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित होनी चाहिए। मंडी आने वाले किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हरियाणा में उगने वाली हर फ सल को एमएसपी पर खरीदने का संकल्प हर हाल में पूरा हो। किसान-कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में सर्वोच्च है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की हरियाणा सरकार उचाना को विकास के पथ पर लेकर जाएगी।
जो-जो वायदा किया हैं हर उस वायदे को पूरा करने का काम करूंगा। विकसित उचाना की सोच के तहत उचाना में विकास की रफ्तार बढ़ेगी। साधारण परिवार के बेटे को जो जीत देनेे का काम किया हैं उसका अहसान वो सारी उम्र नहीं उतार पाएंगे। भाजपा ने जो कहा है उसे करती है हरियाणा में बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी देकर नया इतिहास बनाने का काम किया है। आज गरीब परिवार का बेटा पढ़ लिखकर बड़ा अफ सर लग सकता है। आज का युवा जागरुक हो चुका है उसने साबित किया गया है कि वह किसी के बहकावे में नहीं आएगा। भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर जो काम भाजपा कर रही है उस पर मोहर लगाने का काम मतदाताओं ने किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा