श्रीनागर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाके गुरेज में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित पुल व अन्य परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में बीआरओ के नवनिर्मित कंजलवान पुल का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 109 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर, बागटोर में राणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर और बीआरओ के प्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। गुरेज पुल बीआरओ की 75 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है, जिन्हें 2,236 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जिसका उद्घाटन रक्षा मंत्री ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के सुकना में त्रिशक्ति कोर के मुख्यालय से किया।
इन परियोजनाओं में -22 सड़कें, 51 पुल और दो अन्य जोकि 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में फैली हुई हैं, जिनमें जम्मू और कश्मीर में 19, अरुणाचल प्रदेश में 18, लद्दाख में 11, उत्तराखंड में नौ, सिक्किम में छह, हिमाचल प्रदेश में पांच, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में दो-दो और नागालैंड, मिजोरम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक-एक शामिल हैं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने परियोजनाओं को सीमावर्ती बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और इन क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करने के सरकार के अटूट संकल्प का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं देश की रक्षा तैयारियों को बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करेंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत सबसे सुरक्षित और मजबूत देशों में से एक होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को ऐसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के माध्यम से साकार किया जा सकता है। रक्षा मंत्री ने सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों और कठोर मौसम की स्थिति में भी समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बीआरओ कर्मियों के साहस और दृढ़ संकल्प की भी सराहना की।
इसी बीच स्थानीय लोगों ने बीआरओ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुल का दूरदराज के क्षेत्र में परिवहन और संपर्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता