RAJASTHAN

सांवलिया सेठ को चढ़ाया चांदी से बना हेलीकॉप्टर, केबिन में लगाई भगवान की छवि

चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलियाजी मंदिर में भगवान सांवलिया सेठ को भेंट किया चांदी से निर्मित हेलीकॉप्टर।

चित्तौड़गढ़, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालु भगवान को श्रद्धा से नकद चढ़ावे के अलावा कई अमूल्य और एंटीक उपहार भी भेंट करते हैं। ऐसे ही एक श्रद्धालु ने भगवान सांवलिया सेठ को उपहार स्वरूप चांदी का हेलीकॉप्टर भेंट किया है। श्रद्धालु अपने परिवार जन और इष्ट मित्रों के साथ सांवलियाजी मंदिर पहुंचा और भगवान के जयकारों के बीच भगवान को हेलीकॉप्टर भेंट किया है। इस हेलीकॉप्टर के केबिन में भगवान सांवलिया सेठ की छवि को भी बिराजमान किया है।

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ निवासी प्रवीण लड्ढा की और से यह हेलीकॉप्टर भगवान को भेंट किया गया। प्रवीण लड्ढा ने पत्नी स्वीटी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भगवान को यह भेंट कर सभी के कुशल मंगल की कामना की। करीब 400 ग्राम चांदी से निर्मित यह भेंट भगवान सांवलिया सेठ को की गई। प्रवीण अपने परिजनों और मित्रों के साथ सांवलियाजी मंदिर पहुंचा। हेलीकॉप्टर को मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम एवं नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा की मौजूदगी में भेंट कक्ष में प्रदान किया। इससे पहले सभी ने मंदिर पहुंच भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। अपनी बनावट के कारण यह हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं में भी आकर्षण का केंद्र रहा। श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के साथ फोटो और वीडियो बनवाते हुए दिखे।

20 दिन में तैयार हुआ हेलीकॉप्टर, हेलीपेड भी साथ

हेलीकॉप्टर को रखने के लिए एक हेलीपेड भी बनवाया और कांच के बॉक्स में रखने की व्यवस्था की, जिससे कि यह लंबे समय तक सुरक्षित रह सके। हेलीकॉप्टर हरीश सोनी के निर्देशन में बनाया गया और इसे बनाने में 20 दिन का समय लगा। हेलीकॉप्टर में महीन कारीगरी की गई है, जिससे कि इसके पंखे और पहिए हाथ से घूमते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top