छतरपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छतरपुर जिले में नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। विभिन्न स्थानों पर कन्या भोज एवं भण्डारों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही भक्तिभाव से श्रृद्धालुओं द्वारा देवी प्रतिमाओं की स्थापना कर आराधना की जा रही है। तदुपरांत देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
शुक्रवार को नवमी के दिन कलेक्टर बंगले पर कन्या भोज का आयोजन किया गया। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने सपत्नीक कन्या पूजन कर जनजातीय कार्य विभाग के जूनियर कन्या छात्रावास एवं आश्रम की बच्चियों को कन्या भोज कराया और उपहार भेंट किए। इस अवसर पर बच्चियों में काफी उत्साह दिखा। कलेक्टर ने जिलेवासियों को नवरात्रि एवं दशहरे पर्व की शुभकामनाएं देते हुए जिले की उन्नति और विकास की कामना व्यक्त की। इस दौरान डीईओ जनजातीय कार्य विभाग की प्रियंका राय सहित छात्रावास की अधीक्षक मौजूद रहीं।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर