Jammu & Kashmir

स्मार्ट मीटर के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

Local people demonstrated against smart meter

कठुआ 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्मार्ट आज मीटर के विरोध में जन जागृति मंच और अंबेडकर मूल निवासी संस्था के सदस्यों ने गरीबों के घरों में स्मार्ट मीटर ना लगने के संबंध में डीसी कठुआ को एक ज्ञापन सौंपा।

जन जागृति मंच और अंबेडकर मूल निवासी संस्था के सदस्यों ने बताया कि जब ज्ञापन सौंपने गए तो डीसी का उनके प्रति रवैया ठीक नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि डीसी ने उन पर एफआईआर लगाने की धमकी दे डाली जिससे सभी सदस्यों ने डीसी के प्रति रोष व्यक्त करते हुए रोड जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्श्रनकारियों का कहना था कि अगर किसी भी गरीब के घर में स्मार्ट मीटर लगाने का प्रयास किया तो उसे उखाड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में बिजली तैयार होती है और यहां के लोगों को महंगे दामों पर बिजली दी जा रही है और अब स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों को और परेशान किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 तारीख तक स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को बंद नहीं किया तो उग्र प्रदर्शन होगा। प्रदर्शनकारियों ने पड़ोसी राज्य पंजाब का हवाला देते हुए कहा कि पंजाब जम्मू कश्मीर से बिजली खरीद कर अपने स्थानीय लोगों को 300 युनिट तक निशुल्क बिजली दे रहा हैं लेकिन जहां बिजली तैयार हो रही है वहां के स्थानीय लोगों को महंगे दामों पर बिजली दी जा रही है और भारी भरकम बिल लोगों को दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही हुए चुनाव के बाद नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की गठबंधन की जो सरकार बनेगी उन्होंने भी अपने मेनिफेस्टो में गरीबों को 200 यूनिट तक निशुल्क बिजली देने का वादा किया था लेकिन अभी हम उनका विरोध नहीं करेंगे क्योंकि अभी सरकार नहीं बनी है जैसे ही सरकार बन जाएगी उसके बाद अगर वे अपने मेनिफेस्टो के आधार पर गरीबों को बिजली में राहत नहीं देंगे तो उनके खिलाफ भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top