HimachalPradesh

मीडिया के खिलाफ एफआईआर से झलकी सरकार की तानाशाही : विश्व चक्षु

भाजपा श मीडिया प्रभारी विश्वचक्षु।

धर्मशाला, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

हिमाचल प्रदेश भाजपा के मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि मीडिया के खिलाफ एफआईआर से प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तानाशाही एक बार फिर सबके सामने आ गई है। शुक्रवार को जारी एक प्रेस बयान में विश्व चक्षु ने कहा कि इस तरह की हरकतें देवभूमि हिमाचल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब कांग्रेस की सुक्खू सरकार मीडिया के विश्लेषण-खबर लिखने पर रोक लगाने की नई व्यवस्था परिवर्तन कर रही है, जिसका प्रदेश की जनता व भाजपा कड़े शब्दों में विरोध करती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थित व्यक्ति की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई है, जबकि यह सारा खेल सरकार की शह पर ही खेला जा रहा है।

भाजपा प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने हिमाचल सरकार द्वारा हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने पर प्रकाशित विश्लेषण के सिलसिले में मीडिया हाऊस पर दर्ज की गई एफआईआर का तीखा विरोध किया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को इस तरह के हथकंडे न अपनाने की बात कही गई है।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों की ओर से विभिन्न विषयों सहित राजनीतिक व हिमाचल के समसमायिक हालातों के भी विश्लेषण किया जाता है। मौजूदा समय में प्रदेश की जो स्थिति कांग्रेस सरकार ने की है, उसका आईना ही विश्लेषण में दिखाया गया है। ऐसे में सच्चाई से मुंह फेरने से सुक्खू सरकार का अब काम चलने वाला नहीं है। हिमाचल सरकार की शह पर पर हो रही इस कार्रवाई को भाजपा नेता एडवोकेट विश्व चक्षु ने प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया है, और इसका विरोध किया है।

उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाइयां लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कमजोर करती हैं, और पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर प्रभाव डालती हैं। भाजपा ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top