Jammu & Kashmir

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया

Made girls aware of their rights on International Girl Child Day

कठुआ 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । “अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस“ के उपलक्ष पर अध्यक्ष जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ (आदरणीय प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश कठुआ) जतिंदर सिंह जम्वाल के निर्देशों के तहत बाल विवाह के कानूनी परिणामों और शिक्षा के महत्व के बारे में छात्राओं को शिक्षित करें’ विषय पर सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ कामिया सिंह अंडोत्रा द्वारा शुक्रवार को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठुआ में कार्यक्रम का अवलोकन किया गया।

पैनल वकील नैया शर्मा और मुकेश कुमार तलोत्रा संसाधन व्यक्ति थे और उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में शिक्षित किया। उन्होंने उन्हें उनके कानूनी अधिकारों और बाल विवाह के कानूनी परिणामों और विकासशील निविदा उम्र और जीवन पर उनके प्रभाव के बारे में भी जागरूक किया। कार्यक्रम में स्कूल के स्टाफ सदस्यों, छात्रों और पैरा लीगल स्वयंसेवकों डीएलएसए कठुआ के नितिन शुभ और शालू देवी ने भाग लिया। स्कूल की छात्रा चेतना, कशिश शर्मा, अंजू भगत और सोनम शर्मा ने भी छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में संबोधित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top