नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर उच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की मतगणना पर रोक लगाने के निर्णय पर विशेष अनुमति याचिका अथवा अन्य कानूनी विकल्प के माध्यम से लंबित मतगणना को शुरू करने एवं शीघ्र परिणाम जारी करने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को संपन्न हुआ था, लेकिन उच्च न्यायालय ने मतगणना पर फिलहाल रोक लगा दी। छात्रसंघ चुनाव में बेतहाशा धन व्यय किए जाने और व्यापक स्तर पर चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने पर नाराजगी जताते हुए हाई कोर्ट ने कहा था कि रिजल्ट तब तक घोषित न किए जाएं जब तक यूनिवर्सिटी, कोर्ट को संतुष्ट नहीं कर देती कि कॉलेजों से सभी पोस्टर, होर्डिंग्स, प्ले कार्ड को हटा दिया गया है। चुनाव नोटिफिकेशन के मुताबिक, रिजल्ट 28 सितंबर को घोषित किए जाने थे।
एबीवीपी इस संदर्भ में शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर उच्च न्यायालय के निर्णय के संबंध में पुनर्विचार याचिका दायर करने हेतु ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की मतगणना पर रोक लगाने के उच्च न्यायालय के निर्णय पर पुनर्विचार करने हेतु दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया है। एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की मतगणना पर रोक लगने से छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी