नैनीताल, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । माता नयना की नगरी में, माता नयना के दरबार यानी मंदिर में सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित हो रहे महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा के 68वें महोत्सव में शुक्रवार को चौथे दिन विश्व शांति के लिये हवन एवं भंडारे का आयोजन हुआ। दुर्गाष्टमी के साथ ही महानवमी का भी दिन होने के कारण मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच नवदुर्गा स्वरूप कन्याओं का पूजन भी किया गया।
मुख्य बंगाली पुजारी तपन चटर्जी के द्वारा कराये गये हवन एवं महानवमी पूजन के दौरान बंगाली वाद्य यंत्रों का वादन तथा बंगाली परिधानों में सजी महिलाएं एवं वर्तमान को बताये जाने वाले बंगाली सीजन के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे बंगाली सैलानी उत्तराखंड के कुमाऊं अंचल में बंगाली संस्कृति की अलग झांकी प्रस्तुत करते नजर आये।
हवन यज्ञ में यजमान के रूप में आयोजक संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, भास्कर बिष्ट, शिवराज नेगी, दिनेश गुरुरानी, आशीष वर्मा, चंदन कुमार दास, सुरेश चौधरी व भास्कर बिष्ट आदि शामिल रहे। इसके बाद कन्या पूजन एवं मंदिर के गेट के बाहर चाट पार्क क्षेत्र में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मुस्लिम बच्चियां भी नवदुर्गा स्वरूप में पूजी गयीं
दुर्गाष्टमी के साथ महानवमी के पर्व पर शुक्रवार को सरोवरनगरी में हर ओर धार्मिक माहौल नजर आया। यहां घर-घर में नवरात्र पर उपवास करने वाले लोगों ने नवदुर्गा स्वरूप कन्याओं का पूजन किया गया। इस दौरान सर्वधर्म संभाव भी नजर आया। कई जगह मुस्लिम कन्याएं भी नवदुर्गा स्वरूप में शामिल होती नजर आयीं और पूजी भी गयीं।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी