Uttar Pradesh

उप्र पावर कारपोरेशन में सामने आया पद के दुरुपयोग का मामला

उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को लिखा गया पत्र (फोटो)

लखनऊ, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में प्रदाता एजेंसी के माध्यम से फायरमैन की भर्ती मामले में शिकायतकर्ता ए.सिंह ने अधीक्षण अभियंता गगन बिहारी श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता अनुराग सक्सेना और सहायक अभियंता बृजेंद्र कुमार पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष से शिकायतकर्ता ए.सिंह ने बताया कि अधीक्षण अभियंता गगन बिहारी श्रीवास्तव की अनुमति से प्रदाता एजेंसी से नौ पदों पर फायरमैन को भर्ती किया गया। यह भर्ती सहायक अभियंता बृजेंद्र कुमार एवं अधिशासी अभियंता अनुराग सक्सेना ने की। इस भर्ती के लिए न ताे कोई विज्ञापन हुआ और न ही किसी नियम का पालन किया गया। भर्ती के दौरान तीन लाख रुपये की दर से प्रति अभ्यर्थी रुपये लिये गये।

शिकायतकर्ता ने कहा कि रुपये लिये जाने के बाद बिना किसी प्रमाणित योग्यता, तकनीकी ज्ञान, कार्य अनुभव के उम्मीदवारों को नियुक्त कर दिया गया। इसके लिए कारपोरेशन के अध्यक्ष की ओर से पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए। अभियंताओं और चयनित उम्मीदवारों की अलग-अलग जांच कर उचित कार्रवाई कराई जानी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top