Sports

इंग्लैंड ने यादगार और रिकॉर्डों से भरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हराया

नसीम शाह का विकेट लेने के बाद जैक लीच को बधाई देते इंग्लिश खिलाड़ी

मुल्तान, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इंग्लैंड ने शुक्रवार को पहले मैच के पांचवें और अंतिम दिन पाकिस्तान को पारी और 47 रन से हराकर अपनी सबसे यादगार टेस्ट जीत दर्ज की।

मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल्ला शफीक (102), कप्तान शान मसूद (151), आगा सलमान (नाबाद 104) के बेहतरीन शतकों और सऊद शकील (82) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए।

जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट (262) के बेहतरीन दोहरे शतक और हैरी ब्रुक (317) के शानदार तिहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 823 रन बनाकर घोषित कर दी।

सलमान अली आगा (63) और आमिर जमाल (नाबाद 55) के जुझारू अर्धशतकों के बावजूद पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में पांचवें दिन पहले सत्र में ही 220 रन पर आउट हो गई।

11वें नंबर के अबरार अहमद बुखार के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके और पाकिस्तान को पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद एक पारी से मैच हारना पड़ा।

बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने अंतिम दिन तीनों विकेट चटकाए और 4-30 के साथ मैच समाप्त किया, इंग्लिश तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और डेब्यू करने वाले ब्रायडन कार्स ने चौथे दिन शाम को ही पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया था। चौथे दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 152 रन बनाए थे।

पांचवें दिन 152/6 से आगे खेलते हुए, आगा और जमाल ने एक घंटे तक संघर्ष किया और अपनी साझेदारी को 109 रन तक बढ़ाया, इस साझेदारी को लीच ने अपने पहले ओवर में ही आगा सलमान को सीधी गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया। सलमान ने 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

इसके बाद लीच ने 214 के कुल स्कोर पर शाहीन शाह अफरीदी (10) का शानदार लो रिटर्न कैच पकड़ा और फिर नसीम शाह (06) को स्टंप आउट किया। चूंकि अबरार अहमद बीमार होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे, इसलिए यहीं पर पाकिस्तान की पारी का अंत हो गया।

इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के आक्रामक तिहरे शतक और जो रूट के शानदार 262 रनों की बदौलत पाकिस्तान के पहली पारी के 556 रनों के जवाब में 823-7 रन बनाकर पारी घोषित करके कई टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिए। बुधवार को रूट इंग्लैंड के सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और कप्तान शान मसूद ने पिछले साल कप्तान बनने के बाद से लगातार छठा टेस्ट गंवा दिया। यह पाकिस्तान की 11 टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर सातवीं हार भी थी, जिसमें आखिरी जीत फरवरी 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी।

दूसरा टेस्ट अगले मंगलवार से मुल्तान में शुरू होगा और अंतिम टेस्ट 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top