Uttrakhand

दहशरा पर घर से निकलें तो पहले जान लें यातायात प्लान वरना होंगे परेशान

ट्रैफिक डायवर्जन।

देहरादून, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विजयादशमी दशहरा पर राज्य भर में पर्व की धूम रहेगी। जगह-जगह आयोजन से भीड़-भाड़ जैसी स्थिति रहेगी। खासकर राजधानी देहरादून में सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस ने एक प्लान बनाया है। ऐसे में यदि दशहरा के दिन आप घर से निकल रहे हैं तो पुलिस का यातायात प्लान जरूर जान लें।

दशहरा पर्व पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को लेकर देहरादून शहर में रूट डायवर्जन किया गया है, ताकि पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था बाधित न हो और लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। रूट डायवर्जन प्लान दशहरा पर 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा, जो कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा। दशहरा शोभायात्रा गंतव्य स्थान से दोपहर दो बजे प्रस्थान कर शाम चार बजे परेड ग्राउंड पहुंचेगी। शोभायात्रा श्रीकालिका मंदिर, मोती बाजार, पलटन बाजार, राजपुर रोड एस्लेहॉल होते हुए कनक चौक से परेड ग्राउंड पहुंचेगी। परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा।

विक्रम वाहनों के लिए ट्रैफिक प्लान

रुट नंबर तीन पर चलने वाले सवारी वाहन विक्रम आदि 12 अक्टूबर को परेड ग्राउंड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे। जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे। इनके तहसील चौक तक आने का रुट पूर्ववत ही रहेगा। रुट नंबर पांच और आठ पर चलने वाले विक्रम परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे। रुट नंबर दो पर चलने वाले विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे। उक्त रोड पर संचालित समस्त विक्रम 12 अक्टूबर को परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिए जाएंगे।

सिटी बसों के लिए ट्रैफिक प्लान

परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड बस 12 अक्टूबर दशहरा पर राजपुर रोड ओरिएंट चौक स्थित पैट्रोल पंप के पास से संचालित की जा सकेगी। किसी भी स्थिति में उक्त बसें कनक चौक की तरफ नहीं आएंगी। क्लेमेंटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली रोड बस पंत रोड लैंसडाउन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड कुठाल गेट तक जाएगी और वापसी रुट निम्नवत ही रहेगा। रायपुर रोड मालदेवता सहस्त्रधारा रोड बस दशहरा पर चुना भट्टा रायपुर रोड से संचालित की जाएगी और सर्वे चौक पर सवारी उतारकर वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेगी।

इन स्थानों पर बैरियर व्यवस्था

बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, कान्वेंट, ओरिएंट चौक, लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, होटल पै​सिफिक तिराहा, मनोज क्लीनिक के पास बैरियर रहेंगे। इसके आगे कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे।

पार्किंग व्यवस्था

दशहरा कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। ऐसे वाहन रेंजर्स ग्राउंड व मंगला देवी इंटर कॉलेज में पार्क किए जाएंगे। वहीं वीआईपी व अधिकारियों के वाहन परेड ग्राउंड मंच के पीछे व दून क्लब में पार्क किए जा सकेंगे। इसके अलावा वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।

अतिआवश्यक सेवा वाले वाहनों के लिए छूट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अपील की है कि परेड ग्राउंड में दशहरा मेले के दौरान आने वाले वाहन चालक-स्वामी अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें। यथासंभव दो पहिया वाहनों का प्रयोग कर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान अतिआवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जाएगा।

————-

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top