Haryana

कैथल: रेहडी चालक को गोली मारने वाले दो आराेपी गिरफ्तार, सरगना फरार

दुकानदार को गोली मारने वाले दो बदमाश पुलिस गिरफ्त में

कैथल, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने गांव गढ़ी के पास बुधवार को बाइक रेहडी चालक को गोली मारने की वारदात में शामिल दो आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 18 वर्षीय गौरव और 19 वर्षीय साहिल और 20 वर्षीय हर्ष का नाम शामिल है। वारदात का मुख्य आरोपी हर्ष अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। तीनों आरोपी कैथल के पाडला गांव के रहने वाले हैं।

गांव ढिल्लों वाली निवासी रवि प्रकाश गांव में ही किराने की दुकान करता है। बीते बुधवार को वह अपने मोटरसाइकिल रेहड़ी पर कैथल से सामान लेकर वापस गांव जा रहा था। जब वह पाडला रोड़ ड्रैन के पास पहुंचा तो सामने पुलिस नाका लगा हुआ था। उसने पुलिस से बचने के लिए बाइक रिक्शा वापिस मोड़ी तभी एक बाइक पर पीछे से आ रहे तीन लडको ने रिक्शा में टक्कर मार दी। जो तीनों युवक उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। उनमें से एक युवक ने पिस्टल निकाल कर सीधा फायर किया। जो गोली उसकी छाती के नीचे बाईं तरफ लगी। गोली मारने के बाद तीनो युवक अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। थाना शहर प्रबंधक इंस्पेक्टर बीर सिंह की अगुवाई में पीएसआई सनेश कुमार व सीआईए-1 के एसआई जसवंत सिंह की टीम ने आरोपी गांव पाड़ला निवासी साहिल व गौरव को मानस रोड़ कैथल से काबू कर लिया गया। मुख्य आरोपी हर्ष अभी गिरफ्तार नहीं हो सका है।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top