सक्ती/रायपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में बुधवार की देर शाम नगरदा थाना क्षेत्र के मोहगांव में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन नहर में गिर गया था। पिकअप वाहन के नहर में गिरने से 3 बच्चे बह गए थे । इस मामले में कल गुरुवार को एक बच्चे का शव बरामद किया गया ,वहीं आज शुक्रवार को दो अन्य बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है ।
नगरदा थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों ने जानकारी दी है कि पिकअप हादसे में लापता जिन दो बच्चों का आज शव मिला है उनकी पहचान ऋषभ महंत (6 वर्ष) और भुरू महंत (8 वर्ष) के रूप में हुई है।एक बच्चे का शव ग्राम बेलचुआ नहर गेट में फंसा मिला। जबकि दूसरे बच्चे का शव ग्राम रगजा के तालाब में बहकर पहुंच गया था। दोनों बच्चों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गुरुवार को जिस लापता बच्चे का शव मिला था, उसकी पहचान इंद्रा कुमार जायसवाल (9 साल) के रूप में हुई है ।अपने बेटे को खोने के गम में डूबे पिता अशोक जायसवाल भी सड़क हादसे का शिकार हो गए। गंभीर रूप से घायल पिता का अस्पताल में इलाज जारी है।
ज्ञात हो कि बुधवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन के नहर में गिरने से बड़ा हादसा हो गया था।पिकअप में सवार 20 लोग नहर में गिर गए थे, जिसमें से 17 लोगों को तत्काल जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। वहीं तीन बच्चे लापता हो गए थे।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा